राजस्थान कोटा हॉस्पिटल मामला नजरंदाज करने पर ,मायावती का कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी पर हमला

 जहां कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा वाराणसी में एक शिशु को उसके परिजनों से अलग करने पर उत्तर प्रदेश की योगी आदित्यनाथ सरकार पर हमला कर रही है वहीं बहुजन समाज पार्टी (बसपा) प्रमुख मायावती ने गुरुवार को प्रियंका गांधी पर कांग्रेस शासित राजस्थान के कोटा स्थित अस्पताल में कई बच्चों की मौत पर ध्यान नहीं देने के लिए हमला किया है।


मायावती ने ट्वीट किया, "कांग्रेस शासित राजस्थान के कोटा जिले में हाल ही में लगभग 100 मासूम बच्चों की मौत पर कांग्रेस महासचिव की चुप्पी साधे रहना बहुत दुखद है। अच्छा होता कि वह उप्र की तरह उन गरीब पीड़ित माताओं से भी जाकर मिलतीं, जिनकी गोद केवल उनकी पार्टी की सरकार की लापरवाही के कारण उजड़ गई हैं।